Halloween party ideas 2015

 



Army commander Lt general S subramanyam

थल सेना अध्यक्ष श्री मनोज पांडे अपरिहार्य कारणों से श्री बद्री केदार के दर्शन हेतु नहीं पहुंच सके।


श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ धाम: 29 अक्टूबर


  आर्मीकमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान एनएस राजा सुब्रमणियन ने आज सपरिवार भगवान बदरीविशाल तथा भगवान केदारनाथ के दर्शन किये उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी दर्शन को पहुंचे।  उन्होंने यात्रियों के बीच ही दर्शन किये।  रविवार प्रात: साढ़े आठ बजे प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे  जहां बीकेटीसी कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनकी अगवानी की दर्शन पूजा-अर्चना तत्पश्चात पूर्वाह्न साढ़े दस बजे केदारनाथ से हैलीकॉप्टर द्वारा बदरीनाथ धाम पहुंचे।बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किये तथा सपरिवार विशेष पूजा में शामिल हुए।इसके पश्चात बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से मिले तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर  गढ़वाल स्काट सीओ कर्नल तरूण सुंदरियाल प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल  प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र सेमवाल,मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,   अजीत भंडारी, अनसुया नौटियाल, दीपक सयाना कुलदीप नेगी आदि मौजूद रहे।बदरीनाथ धाम में दर्शन पश्चात गढ़वाल स्काट कैंप माणा की ओर रवाना हहुए।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.