Halloween party ideas 2015


डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस के अंतर्गत रानीपोखरी मंडलम कांग्रेस जनों की बैठक का नागाघेर, रानीपोखरी में आयोजन किया गया ।





आज डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस के अंतर्गत रानीपोखरी मंडलम कांग्रेस जनों की बैठक का नागाघेर, रानीपोखरी में आयोजन किया गया । बैठक में विकास कश्यप को परवादून जिला महासचिव एवम विक्रम सिंह धीमान को जिला सचिव पद पर मनोनीत किया गया । 

इसी क्रम में मंडलम रानीपोखरी का भी विस्तार किया गया जिसमें  राहुल खत्री व अजय गैरोला को रानीपोखरी मंडलम महासचिव व श्रीमति रक्षा करनवाल को रानीपोखरी मंडलम उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । 

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल व पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि परवादून जिले में संगठन विस्तार किया जा रहा है । नवनियुक्त पदाधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि वह संगठन को मजबूत करने के साथ जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करेंगे । आगामी छात्र संघ चुनाव व लोकसभा चुनावों के लिए ग्राम स्तर पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है । भाजपा की कुनीतियों व भ्रष्टाचार को  जनता के बीच उजागर किया जाएगा । सूर्याधार बांध के नाम पर भाजपा सरकार द्वरा करोड़ो का भ्रष्टाचार किया गया है व लॉ यूनिवर्सिटी को कुमाऊँ में स्थानांतरित करने की साजिश चल रही है जिसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व रानीपोखरी मंडलम अध्य्क्ष सुमित कुमार ने कहा कि जल्द ही ब्लॉक व मंडलम कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा व आगामी चुनावों के लिए    कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जाएगा ।

कार्यक्रम में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव सिंह,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,मंडलम अध्यक्ष रानीपोखरी सुमित कुमार सोनू,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण बिष्ट,जिला महासचिव पूर्णानंद तिवारी,महेश कुकरेती,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश तिवारी,नरेंद्र चौहान,योगेश पुंडीर,जोगिंदर सिंह,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मोहित नेगी,योगीश पुंडीर,डोईवाला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्वतंत्र बिष्ट,आशिक़ अली,सतनाम सिंह,अतुल मोहन सकलानी,आनंद सिंह रावत,रविंद्र बिष्ट,नमन रावत,अनूप रांगड,कुलदीप पवार,नरेश पाल, रजत श्रीवास्तव,अमित बिष्ट,संजू ठाकुर,पलक खत्री,इंदु कश्यप,सौरभ बिष्ट,योगिता,मनीषा,शुभम काम्बोज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.