Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

 कृषक फेडरेशन अध्यक्ष ने बताया किसानों को बारिश से धान की फसलों के साथ तेज़ हवाओं के कारण गन्ने की खडी फसलों को गिरने के कारण नुक़सान उठाना पड़ेगा अचानक मैसम के बदलाव के चलते किसानों के लिए आफ़त बनकर आयी बारिश एक ओर जंगली हाथियों जानवरों के आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में न ही कोई उचित मुआवजा समय पर दिया जाता है न ही गन्ने की फसलों का बीमा किया जाता है एक ओर जंगली जानवरों के साथ बारिश का केहर झेलने को मजबूर हैं।

 किसान गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित भी नहीं किया गया है सरकार द्वारा पिछले सालों से नहीं बढ़ा गन्ना मूल्य रबी फसलों के सीजन में गेहूं की फसल भी बारिश होने के कारण खराब हो गई थी, जिसके मुआवजे की मांग हमारे द्वारा की गई थी ।

लेकिन सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की न ही किसानों को मुआवजा मिल पाया किसानों के खाद बीज के साथ बिजली पानी के बिल में तेजी के साथ बढ़ोतरी की गई है।

 किसानों को कृषि कार्ड पर ऋण लेने पर बीमा राशि काट ली जाती हैं.





 लेकिन किसानों को उसका भी कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है हमारी सरकार से मांग है किसानों को उचित गन्ना मूल्य घोषित करें साथ ही फसलों का मुआवजा दिया जाए जंगली जानवरों की रोकथाम की जाय उमेद बोरा कृषक फेडरेशन अध्यक्ष पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता डोईवाला देहरादून उत्तराखंड

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.