धनोल्टी:
विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के आसपास के गांव की मटर हो गई शुरू जिसे आजादपुर मंडी दिल्ली भेजा जाता है, अगर इस क्षेत्र में कृषि मंडी खुल जाती है तो तो किसानों को उचित दाम मिल सकता है ।
क्योंकि दिल्ली में अधिक भाड़ा लग जाता है जिससे किसानों को सही दाम नहीं मिल पाते हैं ।
इसलिए सरकार से अनुरोध है कि धनौल्टी जैसी जगह पर आलू फार्म में सब्जी मंडी खोल दी जाए तो यहां के किसानों को लाभ मिल सकता है काफी बड़ा क्षेत्र और बंजर पड़ा हुआ है।
उद्यान विभाग की जमीन है जिसका प्रस्ताव ग्राम सभा धनौल्टी की तरफ से कृषि मंत्री गणेश जोशी को दिया गया है
यह कहना है
प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला ,किसान यूनियन अध्यक्ष मनोज उनियाल, कुलदीप नेगी, देवेंद्र बेलवाल ,एलम पवार ,जीत पाल राणा ,राजपाल बेलवाल ,तपेंद्र बेलवाल, रविंदर बेलवाल आदि किसानों ने इसकी मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें