ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
छिदरवाला क्षेत्र से अगवा नाबालिग को रायवाला पुलिस ने नौ दिन बाद खोज निकाला है। पुलिस ने नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। जहां न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।रायवाला थाना के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि छिददरवाला निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी आठ सितम्बर को लापता हो गई थी। शिकायत पर पुलिस ने 13 अक्तूबर को अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश की। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित पंकज पुत्र सतीश कुमार निवासी अठूस आगरा, उत्तरप्रदेश, हाल निवास सेक्टर-2ए, वसुधरा गाजियाबाद को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बात स्वीकार की है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया । जिसके बाद आरोपित पर दुष्कर्म और अन्य धाराओं को बढ़ा दिया है।
एक टिप्पणी भेजें