Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश : 



.कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनीत कुमाऊंनी गीत ब्वारी चाहा बनै दे को लॉन्च किया।  उन्होंने कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा कर माला पहनाकर सम्मानित किया। 


उन्होंने पहली महिला निर्देशक अंजली कैंतुरा को गीत के लिए बधाई दी।

छिद्दरवाला में गीत लॉन्च करते हुए डॉ अग्रवाल ने कहा कि संस्कृति को बढ़ाने के लिए गीत-संगीत अच्छा माध्यम है।उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में प्रतिभाएं बहुत है, सही प्लेटफार्म मिलने पर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। 

निर्देशक अंजली कैंतुरा ने बताया कि कुमाऊंनी गीत ब्वारी चाहा बनै दे एक ससुर और बहू के ऊपर फिल्माया गया है, जो गोदभराई की रस्म के दौरान का है। जिसमें ससुर अपनी बहू को चाय बनाने के लिए कहते हैं। उन्होंने बताया कि गीत की शूटिंग छिद्दरवाला में हुई है |  जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनय किया गया है।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान जोगीवाला सोबन सिंह कैंतुरा, हरीश कक्कड़, अनीता राणा, समा पंवार, अमर खत्री, गढ़वाली गीत निर्माता सुरेश जोशी, गायक ललित गितियार, ममता आर्य, संगीत रंजीत सिंह, बोल ननु जोशी, प्रेम बिष्ट, कलाकार नताशा, आयशा, दिगंबर, शिवानी, शालनी, संगीता, स्नेहा राणा, सतीश, शुभम कैंतुरा, शिवम, अनुज रावत मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.