नैनीताल के ज्योलीकोट में भाजपा नेता के द्वारा चलाये जा रहे जुए व कैसीनो के कारोबार के विरोध में डोईवाला कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया ।
नैनीताल के ज्योलीकोट में भाजपा नेता के द्वारा चलाये जा रहे जुवे,कैसीनो के कारोबार व परोसी जा रही शराब प्रकरण के विरोध में डोईवाला नगर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल में कहा की प्रदेश में जितने भी ऐसे अवैध रिसोर्ट व होटल चलाये जा रहे हैं सभी भाजपा के नेताओं के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं ।
यमकेश्वर स्थित जिस रिसोर्ट में अंकिता भंडारी की हत्या की गई वो भी भाजपा नेता का ही रिसोर्ट था मगर दुःख का विषय है कि सरकार मौन हैं ।
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि यह अवैध रिसोर्टस प्रदेश सरकार की नाक के नीचे चल रहे हैं । प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा संचालित इन रिसोर्ट में अवैध कारोबार चलाये जा रहे हैं । कांग्रेस हर बूथ पर जाकर सरकार की कुनीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी ।
डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र भट्ट व प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा कि भाजपा संगठन से जुड़े लोगों को अवैध कार्य करने की खुली छूट दी गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।
इस कार्यक्रम के दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र भट्ट,प्रदेश सचिव सागर मनवाल,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एसपी बहुगुणा,राहुल सैनी,तेजपाल सिंह,सावन राठौर,सभासद बलविंदर सिंह,संजय खत्री,देवराज सावन,यशवंत गुसाईं,संजीव भट्ट,योगीश पुंडीर, अंकित कोठियाल,रोहित नेगी,रमेश सकलानी,बलवंत मनवाल,साहिल अली,शुभम काम्बोज,साक्षी कोहली, योगिता कोहली,सौरभ बिष्ट,संजू ठाकुर,खुशी,आशीष पंवार,इंदु कश्यप,चंद्र प्रकाश काला,मुकेश चमोली आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें