शिविर में दिव्यांगजनों को मिलेंगे एडिप योजना से निशुल्क सहायक उपकरण
हरिद्वार:
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से आज शुक्रवार को विकास खंड परिसर खानपुर में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण निशुल्क मिलेंगे।
खानुपर में आयोजित किए जा रहे शिविर में हरिद्वार लोक सभा सांसद पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राज्य सभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी अतिविशिष्ट अतिथि रहेंगी। शिविर सुबह दस बजे से तीन बजे तक चलेगा। इस शिविर में केंद्र पोषित और राज्य प्रोषित योजनाओं के लाभार्थियों से भी जनसंवाद किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को देने के अलावा इनका लाभ भी उन्हें दिलाया जाएगा। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से दिव्यांगजनों को मौके पर सहायक उपकरण भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें