Halloween party ideas 2015

   डोईवाला:





      मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा के दौरान आज दिनंाक 26.09.2023 को नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा न्यामवाला, वार्ड सं0-15 व तेलीवाला, वार्ड सं0-16 में गणमान्य व्यक्तियों व अन्य जनसामान्य को पंचपर्ण प्रतिज्ञा शपथ दिलायी गई। 

साथ ही उक्त वार्डों में निवासरत परिवारों से मिट्टी अथवा चावल अमृत कलश में एकत्रित किये गये। इस अवसर पर वार्ड सं0-15 से पार्षद अब्दुल कादिर, अली हसन, नफीस, आबिद हुसैन, सलमा, इम्तियाज, रफीकन, सदिकन, जरीना व अहसान आदि मौजूद रहे। जबकि वार्ड सं0-16 से रईस अहमद, नैसाद अलि, खालिद हुसैन, फुरकाना खातून व शहिबा आदि उपस्थित रहे। उपस्थित जनों द्वारा पंचपर्ण शपथ लेने के साथ-साथ अमर शहीदों के प्रति श्रद्वा व्यक्त करते हुए देश के शहीद अमर रहे के नारे लगाये गये।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.