Halloween party ideas 2015

 निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने राजकीय महाविद्यालय ,ऋषिकेश के   

खेल मैदान बनवाने, छात्राओं के लिए शौचालय बनवाने और विज्ञान भवन बनवाने की घोषणा

ऋषिकेश :



 ऋषिकेश के राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ समारोह के आयोजन में खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। 

विधायक उमेश कुमार के यहां पहुंचने पर छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मगलवार को  दोपहर अपने हेलीकॉप्टर से विधायक उमेश कुमार महाविद्यालय के खेल मैदान में उतरे। जिसके बाद छात्रों द्वारा उनका स्वागत किया गया। 

उमेश कुमार ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ऋषिकेश से उनका पुराना नाता है । उमेश कुमार ने कहा कि मैंने उत्तराखंड के इतिहास के सबसे बड़े स्टेडिया बायो केमिकल लैंड घोटाले का पर्दाफाश ऋषिकेश से ही किया था | जहा ऋषिकेश की इस बेशकीमती जमीन को बचाया।  विधायक  उमेश कुमार ने पत्रकारिता के दौर में वर्ष 2009–10  में उत्तराखंड के इतिहास का सबसे बड़ा जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया था|

  जिसके बाद तत्कालीन  सरकार का एक बड़ा खेल सामने आया था।जहा पहली बार ऋषिकेश महाविद्यालय पहुंचने पर यहां के भवनों और खेल मैदान की दुर्दशा पर इसे विधायक उमेश कुमार ने  स्थानीय नेताओं का नाकारापन करार दिया।विधायक उमेश कुमार ने महाविद्यालय  की अव्यवस्थाओ  को देखते हुए और छात्रों के अनुरोध पर महाविद्यालय के लिए खेल मैदान बनवाने, छात्राओं के लिए शौचालय बनवाने और विज्ञान भवन बनवाने की अतिशीघ्र घोषणा की। 

विशिष्ट अथिति महंत लोकेश दास ने विधायक उमेश कुमार के करोना काल में किए कामों को जमकर सराहा।

 विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे महंत लोकेश दास ने अपने संबोधन के दौरान विधायक उमेश कुमार द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जमकर तारीफ की। 

उन्होंने कहा कि जब कोई भी घरों से बाहर नही निकल पा रहा था । एक दिन में हजारों मौते हो रही थी ऐसे में जान जोखिम में डालकर उमेश कुमार पहाड़ों के गांव गांव तक पहुंचे और दवाइयों से लेकर राशन तक लोगो को उपलब्ध करवाई वहीं हजारों प्रवासियों को हवाई जहाज, ट्रेन और बसों से घरों तक पहुंचवाया।

लोकसभा चुनाव लडने की ताल विधायक उमेश कुमार ताल ठोक चुके हैं और अब उन्होंने विधानसभाओं का दौरा भी शुरू कर दिया है । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का एक बड़ा वर्ग उमेश कुमार के साथ जुड़ रहा है ,ऐसी उनके द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि ऋषिकेश के युवा इस बार परिवर्तन का मन बना चुके हैं।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.