ऋषिकेश :
लालतप्पड़ क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व नामी जूता कम्पनी मे कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ सीनियर कर्मचारी के द्वारा दुराचार के मामले मे रविवार को छिदरवाला के ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया | इस दौरान स्थानीय युवाओं ,बुजुर्ग ,महिलाये एकत्र होकर छिदरवाला पेट्रोल पम्प से लेकर मैन चौक तक जलूस निकाला | जिसके बाद मैन चौक छिदरवाला मे आरोपित आसिफ का पुतला फूका | दुष्कर्म करने वाले आरोपित को फांसी देने की मांग की। स्थानीय ग्रामीणो ने कहा कि कम्पनियों में काम करने वाली महिलाएं सुरक्षित नहीं है। क्षेत्र में रहने वाले बाहरी लोग का सत्यापन किया जाना चाहिये | लेकिन पुलिस प्रशासन इस बात को गंभीरता से नहीं लेता। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई नीति नहीं है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो में पुलिस का भय नहीं है। यही वजह है कि बीते दिनों कम्पनी में कार्य करने वाली युवती के साथ उसके सहकर्मी ने दुष्कर्म किया। पुतला फूंकने वालों में आयुष रावत, अम्बर गुरुंग, रोबिन रावत, विकास चमोली, धीरज असवाल,हितेश नेगी,रोशन कलूडा, समा पवार, अनीता राणा, सोबन सिंह कैंतुरा आदि रहे।
Post a Comment