ऋषिकेश :
देहरादून -हरिद्वार हाईवे पर छिददरवाला मे मैन चौक से कुछ दूरी पर हाईवे किनारे खुलेआम जाम छलका रहे 10 लोग को पुलिस ने हिरासत में लिया और पुलिस एक्ट के तहत चालान कर छोड़ा दिया |
रविवार देर शाम दो कार में सवार लोग छिददरवाला के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर शराब पीने लगे। इन लोग ने शराब की बोतल शराब भरे गिलास कार के ऊपर रखे थे। ऐसे में स्थानीय कुछ युवकों ने उनको ऐसा करने से मना करा तो कार सवार लोगों ने उनके साथ बहस करना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने जब उनको ऐसा करते देखा तो इसकी सूचना रायवाला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलेआम शराब पीने वालों को हिरासत में लिया। इस दौरान सभी युवक नशे की हालत में थे और पुलिस कार्रवायी का विरोध करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और पकड़कर थाने ले आयी। इनकी कार संख्या यूपी 15 बीई 9597 व यूपी 15 डीटी 3408 पर उत्तर प्रदेश पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर युवक उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान थे। प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर पुलिस एक्ट के तहत 10 लोग का चालान किया गया है।
Post a Comment