Halloween party ideas 2015

, जिलाधिकारी से की कार्यवाही माग   

ऋषिकेश :   



छिददरवाला में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन ने योगीराज सैनी  के भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच की मांग जिलाधिकारी से की है।

जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उन्होंने भगवानपुर हरिद्वार निवासी योगीराज सैनी पर छिद्दरवाला में धोखाधड़ी कर बोक्सा  जाति के लोगों की पचास  बीघा भूमि अपने नाम कर ली है |  जबकि आरोपी व्यक्ति सामान्य जाति का है। संगठन ने आरोप लगाया कि सामान्य जाति का व्यक्ति बोक्सा जाति की जमीन धड़ल्ले से बेच रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।  संगठन के संयोजक कृपाल सिंह सरोज ने कहा कि  योगीराज सैनी प्रकरण की जांच के  लगातार पूर्व मे  मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र भेज गये |जिसमे अभी तक कोई कार्यवाही नही हुयी है | उन्होंने कहा कि  इस भूमि पर 30वर्षो से काश्तकार काबिज है | इस दौरान मदन लाल भारद्वाज, प्रेमचंद्र भारद्वाज, विजयपाल सिंह रावत, कमल सिंह पंवार,  शिव सिंह रावत आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.