Halloween party ideas 2015

  

ऋषिकेश : 


Destroying order of broken school building in file only

सरकारी विभाग के हालत किसी छुपे नही है | जहा राइंका छिद्दरवाला में वर्षो पुराने 6 कमरों का भवन जीर्ण शीर्ण हालात में है।जहा शिक्षा विभाग के अधिकारी हादसे का इतजार कर रहा है | जहा  पर प्रतिवर्ष ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होती रहती हैं।छिदरवाला क्षेत्र के चार ग्राम सभा का एकमात्र मैदान होने पर स्थानीय बच्चे भर्ती की तैयारी से लेकर खेलकूद प्रतियोगिता के लिये आते है | जहा  विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा भी प्राप्त है। इसके बावजूद जर्जर भवन को कोई ध्वस्त नहीं करा पाया है। जर्जर भवन बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। इससे कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता है। विद्यालय की ओर से कही बार भवन के ध्वस्तीकरण के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया |लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.