Halloween party ideas 2015

 दिनांक 19 सितंबर 2023 को ग्राम अखोड़ी तहसील घनसाली से स्थानीय लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी  को कसूचना दी गई कि एक गाय दुर्घटनाग्रस्त होने से चोटिल हो गई है तथा उसका उपचार अति आवश्यक है।



 सूचना का संज्ञान लेते हुए उप जिला अधिकारी घनसाली द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी घनसाली  को निर्देशित किया गया कि तत्काल चोटिल गाय का उपचार करना सुनिश्चित करें।

यह गाय गोदाधार अखोडी रोड पर बजियाल गाँव और गोदाधार के बीच में पड़ी है जो शायद ऊपर से गिर गई है और इसका एक पाँव पूर्ण रूप से टूट गया है! उक्त गाय उठ भी नहीं पा रही है यह भी पता नहीं है आखिरकार ये गाय है किसकी लगता है कई दिनों से यह गाय यहां पर पड़ी हुई है.

 डॉ डीएस फोनिया पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सूचना दी गई है कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा संबंधित गाय का उपचार किया गया है तथा  सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.