भ्रष्ट ई डिस्ट्रिक्ट कर्मचारी को , शिकायत के बाबजूद भी नही होती कार्यवाही
पौड़ी गढ़वाल :
भ्रष्टाचार नामक जहर पूरी तरह पूरे देश में फल फूल रहा है |शासन हो या प्रशासन दोनों हमेशा भ्रस्टाचार मुक्त राज्य बनाना चाहते हैं लेकिन खुद बड़े पदों पर बैठे अधिकारी इसको बढ़ावा देते हैं ।
मामला तहसील सतपुली का है जहाँ पर एक ई डिस्ट्रिक्ट कर्मचारी आये दिन लोगो से खाता खतौनी प्रिंट आउट निकालने के लिए प्रति पेज 5 से 10 रुपये एस्ट्रा लेता है
ये हम नही बल्कि ये शिकायतें बता रही है उक्त कर्मचारी के खिलाफ विगत वर्ष में शिकायत दर्ज की गई थी व बड़े अधिकारी के सामने बयान भी हुए थे लेकिन फिर भी उक्त कर्मचारी पर कोई भी दंडात्मक कार्यवाही नहीं हुयी |
इससे साफ लगता है कि उक्त कर्मचारी के ऊपर किसी बड़े अधिकारी व बड़े नेता का हाथ है| जिसके कारण शिकायत के बाबजूद भी ये लगातार ड्यूटी पर बहाल है |
सतपुली के अधिवक्ता ,जनप्रतिनिधि सहित पीड़ित जनता द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को लिखित शिकायत 18 /09/2023 फिर से भेज दी गई है |
विगत 16 /09/2023 को 1 बजे खतौनी ऑपरेटर चला गया शिकायत करने के बाद आन्नन फानन में सीट पर दूसरे कर्मचारी को बैठाया गया | इसकी शिकायत 16 /09/2023 फोन व मेल द्वारा जिलाधिकारी महोदय को भेजी दी गई थी लेकिन उनके द्वारा भी उक्त लापरवाह कर्मचारी कोई कार्यवाही नही हो रही है |
एक टिप्पणी भेजें