Halloween party ideas 2015

 डोईवाला;


 जॉलीग्रांट एवं भोगपुर सेक्टर में पोषण माह के अंतर्गत क्षेत्रिय सुपरवाइजर श्रीमती सालिता अग्रवाल द्वारा  सुपोषित, साक्षर ,सशक्त भारत अभियान के अंतर्गत उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को, स्थानीय फल  साग सब्जियों, दालों के विषय में जानकारी दी गई । अभियान के तहत  महिलाओं को 6 माह के शिशु को स्तनपान कराने के फायदे गिनाए गए साथ ही  दूध के सेवन के साथ-साथ ही शिशु को दलिया, खिचड़ी, हलवा, दाल आदि के सेवन से मिलने वाले पौष्टिक आहार की भी जानकारी दी गई । साथ ही डेंगू से रोकथाम के विषय में विस्तार से समझाया गया एवं किशोरियों को विभागीय योजनाओं नंदा गौरा  के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें सीमा देवी, लक्ष्मी कोठियाल, संतोष देवी, दीपा देवी, रीमा देवी, राधा चौहान, कु लक्ष्मी, कनुप्रिया, निधि गुप्ता, रेनू चौधरी, निशा देवी, आदि कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.