Halloween party ideas 2015

 

ऋषिकेश: 

First govt homeopathy medical college of uttarakhand


 ग्राम पंचायत रायवाला में बसन्ती माता मंदिर के समीप उत्तराखंड का पहला  राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज बनेगा। विभाग के निदेशक ने सीलिंग भूमि का निरीक्षण कर उसे कालेज के लिए उपयुक्त बताया। 

बुधवार को रायवाला पहुंचे राजकीय होम्योथैथिक  चिकित्सा  विभाग के निदेशक डॉ0 जेएल परिमाल ने मीडिया  से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें राजकीय  होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के लिए तीन से साढ़े तीन एकड़ भूमि की आवश्यकता है। पूर्व में माजरी ग्रांट में भूमि का चयन किया गया था |लेकिन बाद में वह वनभूमि निकल गयी। जिससे कालेज बनाने का कार्य शुरू नहीं हो सका। यदि यह भूमि विभाग को हस्तांतरित हो जाती है तो यह प्रदेश का पहला राजकीय  होम्योपैथिक  मेडिकल कालेज बनेगा। इससे राज्य के युवाओं के लिए बेहतर अवसर बनेंगे। आयुष मिशन के तहत पांच करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के निर्माण होना है। सब कुछ अनुकूल रहा तो इसी वित्तीय वर्ष कालेज के निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.