Halloween party ideas 2015

डोईवाला कांग्रेस ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की । 



आज उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या की प्रथम पुण्यतिथि पर डोईवाला कांग्रेस ने डोईवाला चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । 

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी की ऋषिकेश स्थित भाजपा नेता के रिसोर्ट में जघन्य हत्या घटित हुई थी । अंकिता भंडारी की हत्या को एक वर्ष  पूर्ण हो गया है । इस जघन्य हत्याकांड की जांच सीबीआई/ मा.उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाये जाने हेतु राज्यभर में आंदोलन किये गए । परंतु हठधर्मी भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार के काँन में जूं तक नही रेंग रही है । 

डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी व डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा सरकार के राज में आज महिलाओं का शोषण हो रहा है । बहन अंकिता भंडारी का परिवार आज भी न्याय के लिए दरबदर भटक रहा है जो बहुत ही दुःखद है । 

पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी व प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा कि अंकिता के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के साथ इस घटना में लिप्त वीआईपी का नाम उजागर होना चाहिए जिसे भाजपा सरकार बचा रही है । 

श्रद्धांजलि देने वालो में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,प्रदेश महामंत्री नीरज त्यागी,राजवीर खत्री,तेजपाल सिंह,सुमित कुमार,राहुल सैनी,स्वतंत्र बिष्ट,सावन राठौर,आशिक अली,सुनील बरमन,गौरव मल्होत्रा,बलविंदर सिंह,अकरम,भारत भूषण कौशल,राजेश गुरुंग,मुकेश प्रसाद,देवराज सावन,जितेंद्र कुमार,उमेद बोरा,शाकिर अली,सतनाम सिंह,कमल अरोड़ा,उस्मान,सुधांशु जोशी,शुभम काम्बोज,साहिल अली,बाला देवी,इलियास अली आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.