ऋषिकेश :
प्रदेश की बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकांड के एक वर्ष बीतने पर सोमवार को छिददरवाला के मैन चौक पर काग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी |इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि अभी तक अंकिता का परिवार न्याय के लिये संघर्ष कर रहा है | इस अवसर पर वक्ताओ ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने मे ढिलाई बरत रही है | अंकिता हत्याकांड ने पूरे देश को शर्मशार कर दिया था |प्रदेश सरकार इस मामले मे कठोर कार्यवाही की उपेक्षा थी | लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ | हत्याकांड के एक साल बीतने के बाद भी अकिता के परिवार को इंसाफ नही मिल पाया है |इस मौके पर वक्ताओ ने हत्याकांड के आरोपियो को फांसी की सजा देने,मामले की सीबीआई जांच करने और रिसॉर्ट मे मौजूद वीआईपी का नाम उजाकर करने की मांग की | इसके बाद अकिता के चित्र पर कैण्डल जलाकर और पुष्पाजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी | इस मौके पर गजेन्द्र विक्रम शाही ,हरभजन सिह चौहान ,टीकाराम ब्यास ,सोहन सिह रावत ,तेजपाल कलूडा,हीरामणि सेमवाल,मनवर सिह रावत,मोहन सिह डोबरियाल,रोशन ब्यास,कमल सिह रावत,विजय बिष्ट,प्रवीण बिष्ट,राकेश गौड आदि मौजूद रहे |
Post a Comment