मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त जिला सूचना अधिकारी श्री अजय मोहन सकलानी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक श्री आशिष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान, डॉ नितिन उपाध्याय, उपनिदेशक श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री रवि बिजारनिया एवं विभाग के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी श्री सकलानी के निधन पर शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
एक टिप्पणी भेजें