ऋषिकेश :
छिददरवाला में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही है।छिददरवाला मे यूथ 18 से जुडे युवाओ ने भव्य बाईक तिरंगा यात्रा रैली निकाली। यात्रा को लेकर युवाओं में काफी जोश दिखा। युवा देशभक्ति के गीतों पर झूमते नजर आए।
यह बाईक तिरंगा यात्रा रैली छिदरवाला क्षेत्र के मैन चौक से शुरू होकर नेपाली फार्म चौक ,गढी मचयक साहबनगर ,चकजोगीवाला, जोगीवाला माफी होते हुये मैन चौक छिददरवाला मे सम्पन्न हुयी | यात्रा में काफी संख्या में बाईक मे सवार युवाओें एव युवतियो ने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में छिददरवाला ग्राम प्रधान कमलदीप कौर,जोगीवाला माफी ग्राम प्रधान शोबन सिह कैन्तुरा ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा,समा पवार ,पूर्व प्रधान हरीश कक्कड ,बलविन्दर सिह ,हरीश पैन्यूली, अम्बर गुरूग,शैलेन्द्र रागड,सन्दीप नेगी,प्रमोद रावत,चन्द्रकान्त कलूडा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथियों ने कहा कि आज आजादी का पर्व पूरा देश मना रहा है। हम यह पर्व लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की बदौलत मना रहे है। यूथ 18 के अध्यक्ष आयुष रावत ने कहा हमे अपने शहीदों की कुर्बानियों को नहीं भुलाना नहीं चाहिए।इस दौरान यूथ 18 के सदस्य राबिन रावत ,मगल पोखरियाल, राहुल कलूडा ,सूरज रावत आदि मौजूद रहे |
Post a Comment