Halloween party ideas 2015

 

देहरादून:


 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में तहसील सदर एवं तहसील डोईवाला में तहसील दिवस के अवसर पर विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया। 


SDM Doiwala dakhil khariz camp


जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तहसील सदर पंहुचकर तहसील दिवस  में प्रतिभाग करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना।

DM dehradun sonika


 इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों कार्मिको निर्देशित किया कि आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुने तथा संवेदनशीलता से समस्याओं का निस्तारण करें।उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए व्यवहार मधुर रखें।  फरियादियों की समसयाओं के साथ शंकाओं का भी समाधान करें। तहसील सदर अन्तर्गत आज 770 वादों का निस्तारण किया गया जिनमें 610 अविवादित दाखिला खारिज, 150 विरासतन, तथा 10 विवादित वादों का निस्तारण किया गया। तहसील सदर में उपजिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, तहसीलदार सदर मौ शादाब सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी एवं लेखपाल/पटवारी उपस्थित रहे। 

वहीं तहसील डोईवाला अन्तर्गत उप जिलाधिकारी शेलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में  विशेष दाखिल खारिज कैंप का आयोजन ब्लॉक सभागार डोईवाला में किया गया । कैंप में ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। शिविर में  दाखिल खारिज धारा 34 निर्विवाद के 525  वादों तथा विवादित 3 वादों का निस्तारण किया गया। कैंप में मृतक भूमिधर के वारिसान दर्ज करने के प्रकरणों में धारा 33 क के अंतर्गत 71 वादों का निस्तारण किया गया। विशेष कैंप में धारा 33 / 39 के अंतर्गत 2 प्रकरणों तथा प क 23 के अंतर्गत 14 प्रकरणों में शुद्धि की कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया गया । तहसील डोईवाला के अंतर्गत अगला विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन अगस्त 2023  के अंतिम सप्ताह में  किया जाएगा।  उपजिलाधिकारी डोईवाला ने अवगत कराया कि इच्छुक भूमिधर या  व्यक्तियों को इस संबंध में कोई भी कार्यवाही अपेक्षित हो तो वे अपने दस्तावेज समय से पूर्ण करवा लें ताकि शिविर में उनके प्रकरण पर यथोचित निर्णय लिया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.