समाजसेवी हेमंत गोनिया गोविंद बल्लभ भट्ट की मेहनत लाई रंग। नवनिर्मित पिछले 1 साल से बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दुचौर अस्पताल के लिए हेमंत गोनिया गोविंद बल्लभ भट्ट ने हाईकोर्ट की शरण ली थी।
इस पर हाईकोर्ट में अस्पताल खोलने के आदेश दिए थे जिस पर रोड पर 12 बिजली पोल ट्रांसफार्मर लग चुके है अस्पताल में सामान भी आने लगा हैएडवोकेट मनीष लोहनी द्वारा इस पर जनहित याचिका लगाई गई थी अस्पताल में शासन ने 24 पद और 10 लख रुपए भी शासन ने दिए। समाजसेवियों ने इस पर खुशी व्यक्त की है और उत्तराखंड हाई कोर्ट के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।
इसके अलावा आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने आरटीआई में एक और बड़ा खुलासा किया।
नगर निगम हल्द्वानी नैनीताल के 20 साल के कूड़े का विवरण आउटसोर्स कर्मचारीकी भविष्य निधि नगर निगम को पता ही नहीं है । हमारे नगर निगम की रजिस्ट्री दाखिल खारिज वह खाता खतौनी कहां है यह भी नही पता है।
जबकि यहां होनी चाहिए थी।
एक टिप्पणी भेजें