ऋषिकेश :
जहा बीते दिनो भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है | वही जाखन नदी में आये उफान से पावर ग्रिड आफ कारपोरेशन के बडकोट रेज मे लगा एक टावर के आस-पास जबरदस्त भू-कटाव हुआ है | जिससे इस लाइन को खतरा पैदा हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रिड के स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। टावर के तीन तरफ से कटाव हुआ है और मिट्टी नदी में समा गयी है। अब नदी टावर से बमुश्किल दो से तीन फिट की दूरी पर बह रही है। यदि सुरक्षा के तत्काल उपाय न हुए तो बड़ा खतरा हो सकता है। यह लाइन टिहरी से उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों के लिए बिजली आपूर्ति करती है। सघन वन क्षेत्र और नदी नालों के उफान पर होने की वजह से इस क्षेत्र में पहुंचना भी काफी जोखिम भरा है। इस लाइन की देखरेख पावर ग्रिड के रुड़की स्थित कार्यालय के जिम्मे है। पावर ग्रिड आफ कारपोरेशन रुड़की के प्रबंधक श्याम लाल ने बताया कि पूरी जानकारी जुटाने के लिए फील्ड स्टाफ को मौके पर भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें