गंगोत्री ;
क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी के नगर क्षेत्र मे वार्ड नंबर 10 जोंकाणी ज्ञानसू में विगत दिनों हुई भारी बारिश के कारण भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहाँ हुई भारी क्षति के उपरांत लोगों से मुलाक़ात कर अपनी संवेदना व्यक्त की व उनके इस कठिन समय पर उनके साथ हर सम्भव मदद के लिए खड़ा रहने की बात कही।
। इस दौरान उन्होंने भूधंसाव से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए आवासीय मकानों व अन्य नुकसान के साथ आपदा राहत बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि भूधंसाव के कारण आवासीय मकानों की हुई क्षति के सन्दर्भ मे प्रभावितों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद यदि कोई समाधन नही हुआ तो हम सब मिलकर स्थानीय समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए उचित स्तर पर प्रयास करेंगे और जरूरत पड़ी तो जनहित में आंदोलन भी करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार से आपदा प्रभावित नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगट राहत बचाव कार्य हेतु शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय सभाषद देवराज बिष्ट, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अंजनी उनियाल, स्थानीय नागरिक भगवान सिंह , पन्ना लाल शाह, देवी सिंह चौहान, नरेन्द्र गुसाईं व अन्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें