स्वतंत्रता दिवस पर डोईवाला स्थित परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया गया व अमर शहीदों को नमन किया ।
डोईवाला:
आज डोईवाला स्थित परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि आजाद हिन्दुस्तान ने इन 76 वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं । अनगिनत स्वतंत्रता सेनाननियों ने बलिदान दिया, कई आंदोलन हुए, वर्षों के संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली ।
77वें स्वतंत्रता दिवस पर उनियाल ने बताया की हम सभी भारतवासियों को जाति-पाति,तेरा-मेरा छोड़कर एक साथ मिलकर प्यार और भाईचारे के साथ रहना चाहिए । तभी भारत देश प्रगति की और आगे बढ़ेगा वहीं देश मे एक दूसरे के प्रति सदभावना और प्रेम बना रहेगा ।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,नगर पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि सागर मनवाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नोटियाल, कांग्रेस ब्लाक महेंद्र भट्ट,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी,गौरव मल्होत्रा,युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष सावन राठौर,एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली,सेवादल विधान सभा अध्यक्ष साजिद अली, सेवादल नगर अध्यक्ष अखलाख साबरी,अनीश कुरेशी, जिला कांग्रेस सचिव बाबूलाल,उस्मान,मनोज पाल,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव कमलजीत कौर,पूर्व प्रधान इंदरजीत सिंह,राजेश सिंगारी,राहुल आर्या,मुकेश प्रसाद, विमल गोला,शीतल,संजू,अतुल,रोहित नेगी,विमल गोला,सूरज भट्ट,एडवोकेट मो.साकीर, जसपाल सिंह जस्सी, मनोज पाल आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें