Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश:



 खदरी क्षेत्र मे राजकीय पालिटेक्निक कालेज  के  निकट बह रहे  गंगा नदी के जलस्तर को देखने कुछ ग्रामीण पहुचे थे |  उन्हे गंगा  तट में एक मगरमच्छ देखा उनके होड उड गये | जिसके    बाद एक   ग्रामीण  ने  इसकी वीडियो बनायी । देखते ही देखते मगरमच्छ गंगा में फिर से वापस चला गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते मगरमच्छ गंगा में बहकर खदरी क्षेत्र  में पहुंच गया होगा। ऐसे में इन दिनों नदी के किनारे जाना भी खतरे से खाली नहीं है। दरअसल पिछले कुछ दिनो से हो रही  भारी बारिश के बीच में खदरी गांव के पास गंगा में मगरमच्छ लोगों को दिखाई दिया और यह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। गंगा में मगरमच्छ के दिखाई देने पर ग्रामीण ने मगरमच्छ की वीडियो मोबाइल के कैमरे से कैद कर लिया | वहीं मगरमच्छ गंगा में दिखाई देने से वहा मौजूद ग्रामीणो में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौसम खराब हो रखा है भारी बारिश हो रही है जिस वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह मगरमच्छ बहते बहते ही खदरी  क्षेत्र में पहुंच गया होगा। इस पहले भी बैराज क्षेत्र मे भी मगरमच्छ  देखा गया था | ग्रामीण   दीपक रयाल ने बताया की आज से पहले नदी के तट पर कभी भी  मगरमच्छ  नही देखा गया |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.