डोईवाला उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
उन्होंने जेसीबी द्वारा जाखन नदी के किनारे की बस्ती को भी हटाया गया है क्योंकि जाखन नदी लगातार कटाव कर रही है ।
बार-बार हटाने के बावजूद तथा बस्ती खाली करने के बाद भी झुग्गी झोपड़ियों में रहने को लोग जा रहे थे।
सुनार गाँव अठूरवाला वार्ड स 09 से लगते हुए सुरक्षा दीवार बाड़ के कारण बहने से काफ़ी नुक़सान हो गया है ।
बिजली की 1100 की लाइन के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये है व पानी (पेयजल लाइन) व सिंचाई गुल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है उपअधिकारी जी डोईवाला को तुरंत इसकी सूचना दी गयी मौक़े पे आकर उपजिलाधिकारी श्री शैलेंद्र नेगी जी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड से फ़ोन पे वार्ता कर पानी कम होने पर सुरक्षा दीवार रखने के लिए आदेशित किया।तथा विधुत विभाग द्वारा त्वरित कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा मोलधार में सिंचाई नहर का पानी ओवर फ़्लो होने पर सड़कों को बह रहा था नगर पालिका टीम को सूचना पर बंद पुलिया जिस कारण ओवर फ़्लो हो रहा था खुलवा दी गयी है।
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माजरी ग्रांट के आपदा ग्रस्त क्षेत्र में तहसीलदार डोईवाला के साथ पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा ने स्थलीय जानकारी ली। तथा आपदा प्रभावित क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान के लिए आश्वस्त किया।
इस दौरान माजरी ग्रांट मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी, उपप्रधान रामचंद्र जी, हरविंदर सिंह जीवनवाला के ग्राम प्रधान गुरजीत सिंह लाडी,महेंद्र सिंह आदि थे।
एक टिप्पणी भेजें