Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:

MLA Rishikesh with disaster affected people


  क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों रायवाला में आडवाणी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद जिलाधिकारी सोनिका को आडवाणी प्लांट तथा आसपास के क्षेत्रों में ड्रेनेज के स्थाई समाधान के लिए प्राकलन कर डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। 




वहीं, गंगा लहरी, गुमानीवाला, भट्टोवाला मानसरोवर कॉलोनी, भट्टोवाला पुल अमर ज्योति स्कूल के समीप जलभराव का जायजा लिया। दोपहर बाद, डॉ अग्रवाल ने नगर निगम के अंतर्गत कोयलघाटी, चंद्रभागा, चंद्रेश्वर नगर का दौरा किया। इस दौरान चंदेश्वर नगर में जल भराव को देख मौके पर फंसे नागरिकों से जल स्तर कम होने तक शिफ्टिंग के लिए कहा। साथ ही मौके पर उप जिलाधिकारी को खाने पीने और दैनिक उपभोग की वस्तुएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र की शुरुआत रायवाला के आडवाणी प्लांट से की। इस दौरान लोगों की समस्याओं को जानने के बाद डॉ अग्रवाल ने जिलाधिकारी सोनिका को आडवाणी प्लाट सहित आसपास के क्षेत्रों में ड्रेनेज के स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए उन्होंने इसके लिए प्राक्कलन कर डीपीआर तैयार करने के बाद शासन को भेजने को कहा।

इसके बाद डॉक्टर अग्रवाल ने गंगा लहरी पर पहुंचकर जल भराव के बीच फंसी भैंस को भी निकालने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी को यहां चौनेलाइजेशन के लिए भी निर्देशित किया। 

डॉ अग्रवाल ने गुमानीवाला भट्टो वाला मानसरोवर कॉलोनी, भट्टों वाला पुल सहित अमर ज्योति स्कूल के समीप भी जल भराव की स्थिति जानी। यहां पानी के समीप घर को बचाने के लिए जाल लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद डॉ अग्रवाल ने कोयल घाटी के समीप मुख्य मार्ग के धंसने पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि तत्काल मुख्य मार्ग को दुरुस्त कर यहाँ क्षतिग्रस्त विद्युत के बॉक्स को पुनः संचालित करने के लिए निर्देशित किया। 

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता नामित रमोला, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, उपखंड अधिकारी अनुभव नौटियाल, रेंजर राजाजी आलोकी, प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिव्या बैलवाल, सागर गिरी, मानवेन्द्र कंडारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

------------------------

चंद्रेश्वर नगर में लोगों को शिफ्टिंग के लिए किया आग्रह

ऋषिकेश :


 क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर में घुसे एक मंजिला पानी की स्थिति जानी। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने पैदल चलकर लोगों की समस्याएं जाने के बाद राफ्ट की सहायता से दो मंजिला भवन में फंसे लोगों से जलस्तर कम होने तक शिफ्ट होने का आग्रह किया। डॉ अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी को यहां फंसे लोगों को भोजन, पानी तथा दैनिक उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में कोई भी व्यक्ति रह न जाए, इसका भी ध्यान रखा जाए। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी को रूषा फॉर्म, गुमानीवाला, पांडे प्लॉट, शिवाजी नगर, बायपास मार्ग में जल भराव की स्थिति जानने को कहा। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति का सही आकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर नगर आयुक्त राहुल गोयल, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, पार्षद शिव कुमार गौतम, शम्भू पासवान, देवदत्त शर्मा, किशन मंडल, चंदू यादव, सुधीर यादव, श्याम बिहारी बोस सहित जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, अनिल पाल आदि उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.