Halloween party ideas 2015

 टिहरी द्वारा समय 13:10 बजे बताया गया कि थाना चम्बा के पास लैंडस्लाइड होने कि सूचना है जिसमे एक सुलभ शौचालय व कुछ लोगो के दबने की सूचना है.


एसडीआरएफ के आलावा अन्य राहत दल भी मौके पर हैं।
*जनपद टिहरी- थाना चंबा के पास लैंडस्लाइड, SDRF कर रही राहत एवं बचाव कार्य।* 


आज दिनाँक 21 अगस्त 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थाना चंबा के पास  भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।




उक्त सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से HC राकेश रावत के हमराह SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में 2 या 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया जा रहा है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

मलबा हटाने का काम जारी 
6 जेसीबी,2 डंपर मौके पर कार्यरत।

डीएम ने एसडीएम को घरों से खाली कराए गए लोगों के लिए रहने हेतु अस्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
संस्थान को सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश।
मलबे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी  पत्नी सुमन सिंह उम्र लगभग 30, एक बच्चा पुत्र सुमन सिंह उम्र लगभग 4 माह तथा सरस्वती देवी बहन सुमन सिंह उम्र 32
की डेड बॉडी को निकालकर पंचनामे के लिए जिला अस्पताल बोराडी ले जाया गया है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.