Halloween party ideas 2015

 लगभग 4:30 बजे 20 अगस्त 2023 को उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजरात के यात्रियों की बस खाई में गिर गई है। एसडीआरएफ को सूचित करने पर एसडीआरएफ दल तुरंत वहां पहुंचा और राहत बचाव कार्य प्रारंभ किया. यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.


Sdrf uttarakhand rescued people

Gujrat pilgrim bus fall in ditch





आज दिनाँक 20 अगस्त 2023 को SDRF को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक बस (UK 07 PA 8585) जिसमें गुजरात के यात्री सवार थे, के लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। 


उक्त सूचना पर श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद के नेतृत्व SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए  उक्त बस में सवार कुल 33 लोगों में से 27 लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।SDRF टीम मौके पर मौजूद है व राहत एवं बचाव कार्य लगातार गतिमान  है




 संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर वार्ता कर घटनास्थल पर चल रहे राहत बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने के लिए कहा है। गंगनानी में हुई ।

बस हादसे की खबर प्राप्त होने पर जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता की।

जिला प्रशासन के अनुसार एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिस वाहन मे लगभग 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं जिसमें से 19 घायल यात्रियों को निकाला गया है। जिन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं। घटना स्तर पर खोज और बचाव कार्य जारी है। 

Injured people in gngotri bus accident


जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही घायलों को उनकी आवश्यकता अनुरूप मदद की जाए। अतिरिक्त एंबुलेंस को मौके पर भेजा जाए जिससे घायलों को सही समय पर इलाज मिल सके।

जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  को भी दी है जिस पर मुख्यमंत्री ने घायलों को तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलिकॉप्टर को तैयार रहने को कहा गया है।

प्रशासन के अनुसार सात यात्रियों की मृत्यु इस दुर्घटना में होना बताई गई है सभी यात्री गुजरात के बताए गए हैं।

जनपद उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस, जिसमें गुजरात के 35 यात्री सवार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए 28 लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया जबकि घटना में मृत 07 लोगो के शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किये गए।


 *घायलों का विवरण निम्नवत है-* 

1. घनश्याम भाई पुत्र भानुशंकर उम्र 54 वर्ष

 पता भावनगर गुजरात

2. हरेंद्र सिंह पुत्र महीपत सिंह उम्र 40 वर्ष पता सरोजिनी नगर गुजरात

3. अश्विनी पुत्र लाभ शंकर उम्र 43 वर्ष

 पता भावनगर गुजरात

4. संजू पुत्र रमेश चंद्र उम्र 27 वर्ष, पता देहरादून

5. जयदीप पुत्र मुन्ना भाई पता मोगा भावनगर गुजरात

6. जीतू भाई पुत्र मोहित उम्र 30 वर्ष पता भावनगर गुजरात

7. केतन भाई राजगुरु पुत्र हर्षद राय उम्र 59

8. दीप्ति बेन पत्नी केतन भाई राजगुरु उम्र 58 वर्ष, पता भावनगर गुजरात

9. नीरज पुत्र चंद्रकांत, 30 वर्ष, भावनगर, गुजरात

10. मुकेश पुत्र फूलचंद उम्र 28 वर्ष पता ग्राम टीपरपुर सभावाला देहरादून

11. विवेक पदारिया पुत्र मनीष पधारिया उम्र 24 वर्ष

 पता भावनगर गुजरात

12. सुरेश पुत्र श्री भवानी, 55 वर्ष, भावनगर, गुजरात

13. कमलेश उपाध्याय पुत्र वमन भाई उम्र 53 वर्ष पता भावनगर गुजरात

14. बृजराज पुत्र जीविहा, 40 वर्ष, भावनगर, गुजरात

15. रेखा बेन पत्नी श्री महेश भाई, 52 वर्ष, भावनगर, गुजरात

16. श्रीमती देवकी पत्नी सुरेश भाई कावड़िया उम्र 55 वर्ष

 पता सूरत गुजरात

17. मिरल पत्नी श्री योगेश, 27 वर्ष, सूरत, गुजरात

18. विजय राठौर पुत्र भानु जी उम्र 26 वर्ष पता भावनगर गुजरात

19. जनार्दन पुत्र पोखरजी, 20 वर्ष, सूरत, गुजरात

20. राघेर गिरवा पुत्र अखू उम्र 38 पता भाव नगर गुजरात

21. अशोक सिंह पुत्र बलवंत सिंह उम 43 वर्ष

22. मनीष भाई पुत्र रमणीक भाई  उम्र 51 वर्ष पता भावनगर गुजरात

23. श्रीमती नैना बेन पत्नी मनीष भाई उम्र 49 वर्ष

 पता भावनगर गुजरात

24. श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी पत्नी वैभव त्रिवेदी 39 वर्ष पता भावनगर गुजरात

25. श्रीमती हेतल राजगुरु पत्नी जनार्दन उम्र 44 वर्ष

 पता भावनगर गुजरात

26. गोदा भाई  पुत्र मधु भाई, 45 वर्ष, सूरत, गुजरात

27. संजय कुमार पुत्र साहूजी भाई, 35 वर्ष, सूरत गुजरात

28. भरत भाई प्रजापति पुत्र कांति भाई, 39 वर्ष, सूरत, गुजरात


 *मृतकों का विवरण:-* 

1. गणपत मेहता पुत्र श्री प्रताप राय मेहता, 61 वर्ष, भाव नगर, गुजरात

2. करण भाटी पुत्र श्री प्रभु जी, 29 वर्ष, भावनगर, गुजरात

3. राजेश भाई मेहर पुत्र श्री राघव भाई, 40 वर्ष, भावनगर, गुजरात

4. गीगा भाई पुत्र श्री गाभा भाई अमर, 40 वर्ष, भावनगर, गुजरात

5. मीना कमलेश्वर उपाध्याय पत्नी कमलेश्वर वामन भाई उपाध्याय, 52 वर्ष, भावनगर, गुजरात

6. जोशी अनिरुद्ध भाई पुत्र श्री हँसमुख राम राय, भावनगर गुजरात

7. रक्षा जी मेहता पत्नी गणपत राय मेहता, 57 वर्ष, भावनगर, गुजरात


मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.