Halloween party ideas 2015


डोईवाला :

भारी बारिश के कारण एवं सुस्वा में अत्यधिक पानी आ जाने से  बुल्लावाला पुल की अप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिस पर आज कांग्रेस ने जमकर  प्रदर्शन किया.


bullawala bridge 18 august,2023

 

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला से बुल्लावाला को जोड़ने वाला सुसवा पुल पर कई दिनों से खतरा बना हुआ था । पुल के तीसरी बार ब्लॉक्स टूट गए थे । 

इसका सबसे बड़ा कारण पुल के मात्र 150 मीटर दूरी पर बड़े स्तर पर अनियंत्रित खनन है जिसकी वजह से ऐसा हुआ है और खतरा बना हुआ है ।

 जबकि पुल से करीब दो किमी दूरी तक खनन की अनुमति नही मिलनी चाहिए थी । इस घटना के ज़िम्मेदार पीडब्लूडी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए । 

इस वक्त जब क्षेत्र में चारों और बरसात से भारी नुकसान हुआ है,क्षेत्रीय विधायक व सांसद अपने घरों में आराम कर रहे हैं । जनता का इन चुने हुए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी रोष है । 



डोईवाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी ( करतार) ने कहा कि पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही रुक गई है जिससे क्षेत्रीय जनता, किसान व स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सरकार को अवैध व अनियंत्रित खनन पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए व ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये ।


इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी (करतार), युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,तेजपाल सिंह मोंटी,महेश लोधी, सुनील बर्मन,साकिर हुसैन,आरिफ अली,आशीष राणा,शुभम कम्बोज,आशीष  बिजल्वाण,चंद्रप्रकश कला,पंकज रावत, आरिफ अली ,आकिर,साहिल,आबिद,रहीस,पदम् कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.