Halloween party ideas 2015

 *जनपद देहरादून- थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत गौहरमाफी के पास सोंग नदी में डूबा बच्चा, SDRF ने नदी से निकालकर अचेतावस्था में पहुँचाया अस्पताल।* 

A child drowned in song river


आज दिनाँक 19 अगस्त 2023 को थाना रायवाला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि गौहरमाफी में एक बच्चा सोंग नदी में डूब गया है, जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। 


उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के हमराह SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 


SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्च करते हुए लगभग 01 किमी की दूरी पर उक्त बच्चे को नदी में ढूंढ लिया गया। 


स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त बालक नदी पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आने से बहकर लापता हो गया था, हालांकि बालक के परिजनों द्वारा भी खोजबीन की जा रही थी। 


SDRF टीम द्वारा उक्त बच्चे को परिजनों की उपस्थिति में अचेतावस्था में नदी से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया। 


 *बालक का विवरण:-* यश राणा पुत्र श्री अर्जुन राणा, उम्र- 16 वर्ष, निवासी- प्रतीकनगर, रायवाला, देहरादून। 


 *SDRF टीम का विवरण:-* 

1. एएसआई महावीर चौहान

2. हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह

3. नीरज खंडूरी

4. शिवम

5. रविन्द्र

6. सुमित तोमर

7. राहुल

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.