नारायणबगड़, चमोली (नवीन नेगी) :
उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला चमोली जिले में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार सरकार ने 15 हेक्टेयर वन भूमि पर 1.29 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
विकासखंड नारायणबगड़ बगड़ प्रखंड के ग्राम सभा जुनेर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार को प्रदेश भर में हरेला पर्व की शुरुआत हुई जिसमें असेड सिमली रेंज नारायणबगढ़ ,अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी के तत्वाधान में वृक्षारोपण चलाया गया। वृक्षारोपण में विभिन्न प्रजातियों के फलदार व औषधीय पौधे रोपण किया गया। ग्राम प्रधान जुनेर के नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा वृक्ष ही जीवन का आधार है और इन्हीं से जीवन के लिए प्राणवायु प्राप्त होती है वृक्ष प्रकृति का संतुलन बनाने में अहम भूमिका निभाता है सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। डिप्टी रेंजर धीरेंद्र गोसाईं ने बताया सरकार द्वारा हर वर्ष हरेला पर्व पर लाखों पौधों का वृक्षारोपण किया जाता है, हम सबका दायित्व है कि हमें हर पौधे को अपने जीवन की तरह उसकी देखभाल करनी चाहिए, एक पौधा सौ पौधे के सम्मान होता है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी, वन पंचायत सरपंच प्रताप सिंह राई, महिला मंगल दल अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ,उप प्रधान पुष्पा देवी अंजू देवी, सुनीता नेगी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पार्वती ,सहायक सरस्वती देवी,पिंकू, शकुंतला देवी, नीरज सिंह, डिप्टी रेंजर अलकनंदा भूमि संरक्षण धीरज गोसाई आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें