Halloween party ideas 2015

 देहरादून:

Water released from dam Srinagar


डयूटी ऑफिसर / उप सचिव, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तराखण्ड सचिवालय, देहरादून, जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादून एवं हरिद्वार को पत्र प्रेषित करते हए चेतावनी जारी की गई है कि 16, जुलाई, 2023 को वर्षा के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम से पानी छोड़ने के दृष्टिगत सावधानी बरती जाए। मै० जीवीके पॉवर श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर श्री शाहिद शेख द्वारा दूरभाष पर प्राप्त सूचना के अनुसार अलकनंदा नदी का जल स्तर चेतावनी स्तर से ऊपर प्रवाहित होने के कारण। उपरोक्त डैम से प्रातः 8:30 बजे लगभग 2000-3000 क्यूमेक्स पानी डाउन स्ट्रीम में छोडा गया है। अतः इसके दृष्टिगत अपने जनपद में आम जनमानस के बचाव हेतु समस्त ईकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 2- समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त सम्बंधित विभागों को जानकारी दे दी गयी है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.