आज दिनांक 08/07/2023 को प्रातः ड्यूटी पर आने पर पता चला कि रात्रि में कोई सज्जन सी सी टी वी कंट्रोल रूम में सुनील सिंह राणा पुत्र सुभाष सिंह निवासी ग्राम कुमराह पोस्ट नौगुंवा ठग्गू तहसील खटीमा जिला उधमसिंहनगर के करीब 20 original documents दे गया है। जिनका कोई फोन नंबर उपलब्ध नहीं था। उक्त को देखने पर संबंधित के उपलब्ध पते पर DCR UDN एवम उस क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें सूचित करने के लिए कहा गया। उक्त व्यक्ति ने प्रयास कर सूचना सुनील सिंह राणा उपरोक्त को दी तो वह अपने documents लेने के लिए कंट्रोल रूम आया ।
उसने बताया कि उसके ये प्रपत्र करीब 5 दिन पहले हर की पैड़ी क्षेत्र से चोरी हो गए थे। वह उनकी तलाश के लिए अपने मौसाजी के पास शिवालिक नगर में रुका हुआ था। अपने सभी प्रपत्र मूल रूप मे पाकर सुनील सिंह राणा बहुत खुश हुआ एवम उत्तराखंड पुलिस को बहुत धन्यवाद दिया। उप निरीक्षक (पुoदूo) योगेंद्र पाल चौहान
Post a Comment