Halloween party ideas 2015

 *अपडेट:-* 

 *जनपद टिहरी- एनएच 58 ऋषिकेश-श्रीनगर पर हुए हादसे में SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान।*  

 



आज दिनांक 09 जुलाई 2023 को प्रातः करीब 03:00 बजे  सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहे मैक्स वाहन जिसमें 11 लोग सवार थे, के अनियंत्रित होने से मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 


SDRF द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 05 यात्रियों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जबकि 06 अन्य लापता यात्रियों की सर्चिंग हेतु गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।


अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 03 शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। खराब मौसम व नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण अभी सर्चिंग ऑपरेशन को रोक दिया गया है। कल प्रातः पुनः घटनास्थल पर सर्चिंग की जाएगी। 


*बरामद शवों का विवरण*


1- रवि पुत्र कोरमा राव निवासी बोधन राजन मंडलम विजयनगर आंध्र प्रदेश उम्र 35 वर्ष

2-  सौरभ पुत्र अज्ञात निवासी शिवपुरा बिहार 25 वर्ष

3-  अभिजीत पुत्र पुत्र देवकराम निवासी मौजपुर शाहदरा दिल्ली उम्र 25 वर्ष


*लापता यात्रियों का विवरण* 


1. अंकित सिंह राणा पुत्र मंगल सिंह राणा निवासी ग्राम बड़ासू फाटा पाटा उखीमठ रुद्रप्रयाग ,चालक,

2- अतुल पुत्र पुत्र विनोद निवासी सरना जिला शिवपुरा बिहार उम्र 24 वर्ष

3- अक्षय पुत्र मनोज निवासी वरविद्या दर्शनी जिला शिवपुरा बिहार उम्र 28 वर्ष।


*एसडीआरएफ  रेस्क्यू टीम,पोस्ट ढालवाला*


निरीक्षक कविंद्र सजवाण

हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, किशोर कुमार, मातवर सिंह, नितेश, चंदन,मनमोहन, अमित,


*एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम ,पोस्ट बयासी*


एसआई नीरज चौहान

संतोष, मुकेश, मनोज,भूपेंद्र, विनय, रविन्द्र

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.