Halloween party ideas 2015


देहरादून:


 'महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण’ को लेकर देशवासियों को जागरूक करने निकलीं राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पर्वतारोही सुश्री आशा मालवीय ने आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके डिफेन्स कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाक़ात की। पूर्व सीएम ने उनका मातृशक्ति की उपस्थिति में स्वागत किया। आपको बता दें की उत्तराखंड में आने से पूर्व आशा मालवीय साइकिलिंग के जरिए 23 राज्यों की लगभग 20 हजार कि. मी. यात्रा तय कर चुकी है। भेंट वार्ता के दौरान पूर्व सीएम ने इस दौरान के उनके अनुभव को जाना। 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस को उनकी 25 हजार कि. मी. यात्रा दिल्ली में संपन्न होगी।

Former CM Trivendra singh rawat with cyclist ashaa malviy


आशा मालवीय का लक्ष्य और उनका सपना सकुशल संपन्न हो ऐसी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने चारों धामों से प्रार्थना करते हुए उन्हें उनकी आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं, आशीर्वाद दिया।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.