Halloween party ideas 2015

 उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा लछीवाला ओवर ब्रिज के रैंप में धसावा की सूचना मिलने पर स्वयं मौका निरीक्षण किया गया। 

डोईवाला:



SDM Doiwala action on ramp subsidence on lacchiwala over bridge


 निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लछीवाला फ्लाईओवर के पास बदबू आ रही है । इस संबंध में काम कर रहे श्रमिकों से पूछताछ करने पर पता चला कि मौके पर अज्ञात मीट एवं मछली विक्रेताओं द्वारा बकरा , मुर्गा ,मछली आदि के अवशेषों को सीमेंट के खाली बैगों में भरकर वहां पर फेंका गया है। संभवत यह कार्य लंबे समय से किया जा रहा था जिस कारण मौके पर बदबू फैली हुई थी । श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा तत्काल मौके से ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोईवाला को इसकी सूचना दी तथा निर्देशित किया गया कि तत्काल मौके से अवशिष्ट कूड़ा कचरा  को उठा लिया जाए । 


साथ ही निर्देशित किया गया है कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सभी मीट एवं मछली विक्रेताओं के कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था का सत्यापन नायब तहसीलदार डोईवाला, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका डोईवाला तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला की संयुक्त टीम से करने के उपरांत नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोईवाला द्वारा उप जिलाधिकारी डोईवाला को सूचना दी गई है कि उनके द्वारा मौके से अवशिष्ट पदार्थों के कूड़ा कचरा को संकलित कर उठा लिया गया है तथा भविष्य के लिए मौके पर निगरानी रखी जा रही है।

नगर पालिका द्वारा मौके पर कीटनाशकों का छिड़काव भी किया गया है

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.