डोईवाला:
आज दिनांक 17.07.2023 को *श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा-निर्देशो के अनुपालन मे हरेला पर्व के अवसर पर निर्गत थीम “जल संरक्षण एवं जल धाराओ का पुर्नजीवन है” के अनुरूप वृहद पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत कोतवाली डोईवाला पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व मे व0उ0नि0 डोईवाला व चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट/हर्रावाला/लालतप्पड तथा थाना/चौकियो के समस्त अधि0कर्म0गणो द्वारा थाना व चौकी परिसर मे वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम मे हरेला पर्व के अवसर पर निर्गत थीम *“जल संरक्षण एवं जल धाराओ का पुर्नजीवन है”* का व्यापक प्रचार-प्रसार कर स्थानीय जनता को पौधारोपण करने व जल संचय/जल बचाव हेतु प्रेरित किया गया। उल्लेखनीय है कि चौकी हर्रावाला पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा विधायक डोईवाला श्री बृजभूषण गौरोला को आमंत्रित किया गया, जिसमे विधायक द्वारा चौकी हर्रावाला पर पौधारोपण किया गया’।
डोईवाला पुलिस द्वारा उपरोक्त पौधारोपण अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु स्थानीय जनता को साथ लेकर करीब 300 पौधे लगाए गए। थाना चौकी परिसर में पूर्व से लगे पौधों व क्यारियों का सौंदर्यकरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें