धनौल्टी
देवेन्द्र बेलवाल
दिनांक 17.07.2023 को हरेला पर्व के उपलक्ष पर मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज के अंतर्गत विधायक धनोल्टी श्री प्रीतम सिंह पंवार की गरिमामयी उपस्थिति में तथा श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी महोदय श्री वैभव कुमार सिंह व उप प्रभागीय वन अधिकारी डॉ उदयनन्द गौड के निर्देशन में तथा वन क्षेत्राधिकारी महोदय श्री अनूप कुमार राणा की अगुवाई में बुरांसखंडा बीट के अंतर्गत अलमस क•सं•-2 में हरड़, बहेड़ा, आंवला, तेजपात, कंजू आदि विभिन्न प्रजाति के 200 पौध रोपित कर हरेला पर्व का शुभारंभ किया गया। इस उपलक्ष में धनोल्टी विधानसभा के माननीय विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार के द्वारा हरेला पर्व के शुभारंभ पर तेजपात की पौध का रोपण किया गया। मसूरी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी श्री वैभव कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि प्रभाग की प्रत्येक रेंज में स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे जुलाई व अगस्त माह में सघन वृक्षारोपण एवं हरेला पर्व अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रामीणों एवं सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी लोग आम जन सहभागिता के साथ मिलकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए। इस मौके पर विभागीय स्टाफ एवं आम जनमानस लोगों के साथ विभिन्न जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Post a Comment