दूधली :
डोईवाला देहरादून रोड चौड़ीकरण की पहली किस्त लगभग 90 हजार रुपए में विद्युत पोल लगाने के कार्य में केवल पोल खड़े कर तार लगाना भूल गया विभाग .
हालत तो यह है कि जो पोल लगाये गये वह भी नीचे गिरने को तैयार है।
निर्मल फार्म हाउस के नजदीक गिरने को तैयार भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है,विद्युत पोल.
समाजसेवी उमेद वोहरा ने उम्मीद जताई है कि विभाग शीघ्र करवाई करेगा न कि अप्रिय घटना का इंतज़ार
एक टिप्पणी भेजें