डोईवाला विधानसभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमांशु चमोली के नेतृत्व में भेंट कर ,एरोसिटी एवम इंटरसिटी टाउन की भ्रामक खबर को विराम लगाने पर एक धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य रूप से जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, प्रदेश मंत्री विशाल क्षेत्री , दीपक चौहान , जसनीत सिंह (जस्सी ), सत्यम पाल ,जिला संयोजक आई टी युवा मोर्चा सुबोध नौटियाल, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नितिन कोठारी, परमिंदर सिंह बाबू , परवादून बार एसोसिएशन सचिव एडवोकेट मनोहर सैनी, एडवोकेट रोहित बडोला , एडवोकेट सुशील वर्मा ,प्रधान जीवन वाला परमजीत कौर, गुरजीत लाडी ,मंजू नेगी, गुंजन सैनी आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें