Halloween party ideas 2015

 *जनपद टिहरी गढ़वाल- झील में डूबा बालक, SDRF ने चलाया सर्चिंग अभियान।* 

SDRF uttarakhand searching in lake

Searching for 9yrs old boy


आज दिनाँक 23 जुलाई 2023 को  जनपद नियंत्रण कक्ष, जनपद टिहरी गढ़वाल से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि टिहरी झील के पास छाम क्षेत्र में एक बालक डूब गया है, जिसमे सर्चिंग हेतु SDRF टीम कि आवश्यकता है।


उक्त सूचना प्राप्त होते ही निरीक्षक कविंद्र सजवान के हमराह  SDRF डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया गया। घटनास्थल व आसपास के  संभावित सभी स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई व डीप डाइवर्स द्वारा भी झील के तल तक जाकर सर्चिंग की गई, परन्तु बालक का कोई पता नही मिल पाया।


रेस्क्यू टीम इंचार्ज निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया  कि उक्त बालक अपने अन्य दोस्तों के साथ झील में नहाने आया था। नहाते समय अचानक ही वह तेज़ बहाव की चपेट में आकर बहने लगा और कुछ देर बाद नज़रों से ओझल हो गया। इसकी सूचना तुरन्त ही साथियों द्वारा पुलिस को दी गई। लगातार हो रही बारिश के कारण  टिहरी झील का जल स्तर बहुत बढ़ गया है। ऐसे में बालक के घटनास्थल से से काफी दूर तक बहने की संभावना को नकारा नही जा सकता। अभी रात्रि के बढ़ते अंधकार व लगातार हो रही वर्षा के कारण सर्च ऑपरेशन को ज़ारी रखने में कठिनाई हो रही है। कल प्रातःकाल पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।


*बालक का विवरण* :- आशीष,  उम्र 9 वर्ष,पुत्र श्री अमृत पाल 

निवासी :- धरवाल गांव कांडीसोड़ टिहरी गढ़वाल।


 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.