Halloween party ideas 2015

 उप जिला अधिकारी / विशेष विवाह अधिकारी डोईवाला के न्यायालय में प्रशांत रावत तथा  नेहल मंमगई का विवाह संपन्न हुआ।

Marriage in front of sdm court


 प्रशांत रावत कोटद्वार एवं नेहल मंमगाई जॉली ग्रांट  निवासी है।  दोनों आईआईटी से पासआउट हैं।  प्रशांत इस समय मल्टीनेशनल कंपनी  मुंबई में कार्यरत है जबकि नेहल टोक्यो जापान में कार्यरत है।  1 माह पूर्व दोनों द्वारा न्यायालय उप जिलाधिकारी/ विशेष विवाह अधिकारी डोईवाला में विवाह का आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर विधिवत नोटिस जारी करते हुए आपत्ति आमंत्रित की गई । निर्धारित अवधि तक कोई भी आपत्ति प्राप्त न होने पर दोनों पक्षों को सुनने तथा दोनों पक्षों की सहमति के उपरांत विशेष विवाह अधिकारी डोईवाला द्वारा विवाह की अनुमति प्रदान की गई तथा विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। 



 इस अवसर पर दोनों पक्षों की ओर से वर एवं वधू के माता-पिता गवाह के रूप में उपस्थित हुए । 

Maiti tree


विवाह की रश्म पूर्ण करने के पश्चात वर वधु द्वारा मैती आंदोलन के अंतर्गत तहसील डोईवाला परिसर में आम का पौधा रोपा गया । सभी उपस्थित लोगों द्वारा वर वधु एवं परिजनों को बधाई दी गई।


 इस प्रकार के विवाह जहां एक ओर वर्तमान में विवाह की रस्म में होने वाले अनावश्यक व्यय तथा समय की बचत करते हैं,  वहीं दहेज प्रथा को भी रोकने में मददगार है। इसके साथ ही मैती आंदोलन के अंतर्गत वृक्षारोपण से पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश भी प्रसारित होता है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.