धनोल्टी:
देवेन्द्र बेलवाल
क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही । जिस पर थाना थत्यूड़ पुलिस ने दो अभियुक्त से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरप्तार किया है।
जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा क्षेत्र में अवैध तरीके से नशे के प्रति आम जनमानस को समय समय पर नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के उद्देश्य से लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है । जिसमें अवैध कच्ची शराब का कारोबार तेजी से चल रहा है।
जिस पर थत्यूड़ थानाध्यक्ष शान्ति प्रसाद चमोली की द्वारा टीम देश शाम को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र रोशन दास से 10 लीटर व अमित कुमार पुत्र स्वः अमरु दोनों निवासी ग्राम मौलधार पट्टी पालीगाड थाना थत्यूड , जिला टिहरी गढवाल से 10 लीटर कच्ची अवैध कच्ची शराब बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनके जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया । जिनमें दोनों अभियुक्तो को आज माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।
थानाध्यक्ष थत्यूड़ शांती प्रसाद चमोली ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त को
दबोचने के साथ लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे अवैध रूप में कच्ची शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने का प्रयास किया जा रहा है।
टीम अभियान में हैड कांस्टेबल मुकेश सिलोड़ी, नरेश तोमर, महेंद्र चौहान, बबीत व अंकिता शामिल थी ।
एक टिप्पणी भेजें