Halloween party ideas 2015

 नैनीताल;


श्री दीवान गिरी गोस्वामी अपनी अधिवर्षता पूर्ण करने के उपरांत 30 जूून 2023 शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं गोस्वामी सूचना विभाग नैनीताल में वर्ष 2007 से  2023  तक लगभग 16 वर्ष तक कार्य किया इसके  उपरांत गोस्वामी 1991 से जून 2004 तक राजकीय वेधशाला नैनीताल, जुलाई 2004 से 2007 तक जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल से संबंध रहे इसके उपरान्त तत्कालीन जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने गोस्वामी जी को जिला सूचना जिला सूचना कार्यालय नैनीताल मे अनुसेवक के रिक्त पद पर समायोजित करते हुए नियुक्ति प्रदान की। अच्छे कार्यों को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी संविन बंसल, दीपक रावत ने गोस्वामी जी को सम्मानित भी किया।

       गोस्वामी जी ने लगभग 31 वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में आयोजित विदाई समारोह मैं अपर जिला सूचना अधिकारी के.एल. टम्टा ने अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट एव माला पहनाकर गोस्वामी जी को भाविनी विदाई देते हुए उनके दीर्घायु एव खुशहाल जीवन की कामना करते हुए विदाई दी  टम्टा ने कहा गोस्वामी एक मेहनती, कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी रहे इनका कार्यकाल उत्तम एवं सराहनीय रहा गोस्वामी का  आम जनता, मीडिया बन्धु एवं शासन प्रशासन से बेहतर संबंध रहा। इनके कार्यों एव सेवाभाव को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा भी दीपक रावत एवं सविन बंसल द्वारा भी सम्मानित किया गया।  

     अपने संबोधन में दीवान गिरी ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक  प्रक्रिया है कहा  31 वर्षों की सेवा के दौरान सूचना विभाग के अधिकारियों एव कर्मचारियों के अलावा सभी पत्रकारों साथियों का भरपूर सहयोग मिला जिसको मैं जीवन भर याद रखूंगा यही मेरी जमा पूंजी होगी। जिला सूचना अधिकारी प्रभारी मीडिया सेन्टर हल्द्वानी से श्रीमती ज्योति सुन्दरियाल के साथ समस्त कर्मचारियों ने गोस्वामी जी सेवानिवृत की दूरभाष के माध्यम से शुभ कामानाऐं दी।

       विदाई समारोह मे सेवानिवृत्त उपनिदेशक योगेश मिश्रा, सेवानिवृत रमेश लाल आर्या, मोहन फुलारा, प्रकाश पांडे उमेश जीना, मुन्ना,होटल व्यवसायी अमर सिंह, एल आई यू से भीष्म सिंह, विकेन्दर राणा, दरवान सिंह गैड़ा के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.