धनोल्टी :
उपजिलाघिकारी धनोल्टी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 30.6.2023 को तहसील धनोल्टी में बी०एल० ओ० एंव बी० एल० ओ०सुपर वाईजर की बैठक आहुत की गयी है। जिसमें तहसील कण्डी सौड़ एंव नैनबाग के बी०एल० ओ० एंव बी० एल० ओ०सुपर वाईजर उपरोक्त लिंक से गूगल मीट के माध्यम से जुड़ेगें। साथ ही दोनों तहसील के तहसीलदार साहिबान एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय जौनपुर एंव थौलधार भी अनिवार्यतः मीट के माध्यम से प्रतिभाग करेंगें । तहसील धनोल्टी के जो बी० एल० ओ० किसी कारणवश बैठक में उपस्थित नही हो सकते सम्बन्धित सुपरवाईजर उक्त लिंक के माध्यम से उनको प्रतिभाग करने हेतु अवगत कराएं।
धनोल्टी में ग्राम पंचायत धनोल्टी व्यापार मण्डल इको पार्क समिति एवं स्थानीय ग्राम वासियों की स्वच्छता सम्बंधित बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में धनोल्टी में कूड़े की जो विकराल समस्या पैदा हो गयी है उसके निस्तारण विषयक विस्तृत चर्चा की गयी जिसमे सभी के द्वारा उनके विचार पूछे गए और लोगो के द्वारा अपने विचार रखे भी गए,
अंततः सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इको पार्क समिति इसका संचालन करेंगी जिसमे वित्तीय सहयोग के रूप में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण समिति डोर टू डोर कलेक्शन एवं अन्य माध्यमों से स्वच्छता हेतु होने वाले व्यय जनजागरूकता एवं विभिन्न कार्यक्रमों में होने वाले व्यय के लिए सरकार से विभिन्न माध्यमों से पूँजी कि व्यवस्था करने का काम करेंगी,
इको पार्क समिति सचिव मनोज उनियाल पंचायत धनोल्टी नीरज बेलवाल ने कहा कि धनोल्टी में कूड़े की विकराल समस्या हो गई है .
इस हेतु सभी व्यापारियों का सहयोग नितांत आवश्यक है सभी व्यापारी कूड़ा निस्तारण हेतु माह के अंत में स्वच्छता शुल्क देंगे. माह में होने वाले स्वच्छता अभियान में भागीदारी देंगे.
उक्त बैठक में उपस्थित वन क्षेत्राधिकारी अनूप राणा,अध्यक्ष व्यापार मण्डल राजपाल सिंह सचिव इको पार्क समिति मनोज उनियाल , कोषाध्यक्ष इको समिति कुलदीप नेगी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिल पछिमी, JE जिला पंचायत, अनुभाग अधिकारी प्रमोद बंगवाल, अधिवक्ता सोबद्र बेलवाल पूर्व इको पार्क सचिव रघुवीर रमोला तपेंद्र बेलवाल जी एवं समस्त व्यापारी गण मौजूद रहे
Post a Comment