जिला पंचायत कफलोग धारमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुनियार में जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने लगवाया पहला ओपन जिम, जिसमे बच्चे और ग्रामवासी इस जिम का भरपूर आनंद उठा रहे है। इस जिम लगवाने में ग्राम पंचायत तुनियार प्रधान श्रीमती गुलाबी देवी और ग्रामवासियों ने भरपूर सहयोग किया है, इस जिम की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्य अपने आप में एक सराहनीय प्रयास और पहल है, जरूरी नहीं है की इस तरह के जिम शहर में लग सकते अगर प्रयास किया जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह संभव है, हर कार्यों में ग्रामवासियों और आमजनमानस का सहयोग भी बहुत जरूरी है। बलवंत सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र में जो भी मेरे से संभव विकास कार्य होंगे में उन्हें अपने स्थर से पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। साथ ही आगे भी इस तरह के कार्य करने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों में सहयोग के लिए माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी का अपने पूरे क्षेत्र की और से धन्यवाद करता हूं। इस मौके पर युवा मोर्चा रजाखेत मंडल के अध्यक्ष गजेंद्र नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आनंद सिंह पवार, कीर्ति पंवार, मनीष नेगी, नवीन नेगी, बबलू राज, पंकज पंवार, मनोज नेगी, देवेंद्र नौटियाल आदि लोग उपस्थित थे।
Post a Comment